नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने कसी कमर, स्टार प्रचारकों ने संभाली कमान, अजय भट्ट ने मांगे गजराज सिंह बिष्ट के लिए वोट

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव में बढ़त हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। बीजेपी के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में आज दिनभर नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सांसद और पूर्व रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जनसभाओं को संबोधित किया।

सांसद अजय भट्ट ने वार्ड 60 गौजाजाली बिचली, वार्ड 41 भगवानपुर, और वार्ड 40 स्वयंवर बैंक्वेट हॉल में सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने जनता से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला ने पिछले 10 वर्षों में हल्द्वानी का काया कल्प कर दिया है। अब गजराज सिंह बिष्ट को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे विकास कार्यों को और गति दें और सामाजिक, धार्मिक, और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करें।

भट्ट ने वनभूलपुरा क्षेत्र में हुए उपद्रव का उल्लेख करते हुए कहा, अगर उपद्रवी एकत्र हो सकते हैं, तो क्या हम सनातनी अपने हल्द्वानी नगर को बचाने के लिए एकत्र नहीं हो सकते। अजय भट्ट ने सभा में मौजूद लोगों से मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को वोट देने की अपील करते हुए कहा अन्नदान, धनदान, कन्यादान एवं मतदान हमेशा पात्र व्यक्ति को देना चाहिए अन्यथा बाद में पछताना पड़ता है । इसलिए 23 जनवरी को मतदान सोच समझ कर करना है।

यह भी पढ़ें -   घी में लौंग भूनकर लेने से शक्तिशाली एंटी-बैक्टीरियल (बैक्टीरिया से लड़ने वाला) और एंटी-इंफ्लेमेटरी (सूजन को कम करने वाला) होता है

नए वार्डों में प्रचार की कमान बंशीधर भगत के हाथों में
नए जुड़े 20 वार्डों में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने संभाली। उन्होंने वार्ड 39 लोहरियासाल मल्ला में जनसंपर्क किया और गजराज सिंह बिष्ट एवं पार्षद प्रत्याशी ममता जोशी के पक्ष में घर-घर जाकर वोट मांगे। भगत ने कहा कि निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला ने प्रत्येक नए वार्ड में कम से कम 5 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने दावा किया कि इन नए वार्डों से बीजेपी को एकतरफा वोट मिलेंगे।

गजराज सिंह बिष्ट ने गिनाई उपलब्धियां
मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने भगवानपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला के नेतृत्व में हल्द्वानी में पथ प्रकाश, सड़कों का निर्माण, पार्कों का सौंदर्यीकरण, स्वच्छता अभियान, और कूड़ा गाड़ियों की सुविधाएं हर वार्ड तक पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का मन बना लिया है।

यह भी पढ़ें -   गर्मियों में मच्छरों की समस्या आम होती है ऐसे में घरों में प्राकृतिक और घरेलू उपायों का इस्तेमाल करें

भारी संख्या में समर्थकों की मौजूदगी
चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, जोगेंद्र सिंह रौतेला, भुवन जोशी, कमल नयन जोशी, नवीन भट्ट, धीरज पांडे, प्रताप बोहरा , प्रमोद पंत, मनोज भट्ट, चंद्र प्रकाश, कमल पांडे, हेमंत भट्ट, हर्षित भगत, राजू पांडे, तनुज नैनवाल समेत स्थानीय क्षेत्रवासी भारी संख्या में मौजूद रहे।

बीजेपी ने दिखाई मजबूत तैयारी
नगर निगम चुनाव में बीजेपी के प्रचार अभियान से स्पष्ट है कि पार्टी ने हल्द्वानी में चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। अब देखना होगा कि 23 जनवरी को होने वाले मतदान में जनता किसे अपना मेयर चुनती है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440