भाजपा युवा मोर्चा ने पेंटिंग के माध्यम से किया लोगों को जागरूक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों में जागरुकता को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा यहां महानगर के समस्त चौराहों में वॉल पेंटिग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे मोर्चा के जिला महामंत्री संदीप कुकसाल ने बताया कि उत्तराखण्ड में प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल के निर्देशन पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए उक्त विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Ad Ad

इस अवसर पर श्री कुकसाल ने कहा की ‘कोरोना से जंग जीतेंगे हम’ के उद्देश्य को पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान के तहत वॉल पेंटिंग के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत अभी तक मुख्य मुख्य चौराहे में वॉल पेंटिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष नितिन कार्की द्वारा जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र में वॉल पेंटिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंडी चौकी इंचार्ज मुनव्वर हुसैन ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क पहने और सामाजिक दूरी बना कर ही कार्य करें।

इस अभियान में मुख्य रूप से मंडल महामंत्री अभिषेक शर्मा, उमेश पांडे, बबिता बिष्ट जी, शीतल बोरा, एकता पौडियाल, दीपक बहुगुणा, जिला उपाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, कनिष्क ढींगरा, विष्णु सक्सेना आदि मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440