समाचार सच, बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना संपन्न हो गये हैं। इस सीट पर भाजपा की प्रत्याशी पार्वती दास ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिली। भाजपा की प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार को 2405 वोटों से हराया। यह उपचुनाव बीजेपी के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है और इससे पार्टी का प्रतिस्पर्धी दल को बड़ा झटका मिला है।
आपकों चले कि पहले राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार 754 वोट से आगे चल रहे थे जबकि बीजेपी की पार्वती देवी 2191 मतों से दूसरे नंबर थी। वहीं तीसरे नंबर पर यूकेडी के अर्जुन कुमार दास रहे। जिसके बाद दूसरे राउंड में पार्वती दास ने बसंत कुमार पर बढ़त बना ली। वहीं तीसरे राउंड आते-आते बीजेपी-कांग्रेस के बीच केवल एक वोट का फासला रह गया। चौथे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 10099 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार 9623 वोटों से दूसरे नंबर पर रहे।
पांचवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को कांग्रेस प्रत्याशी से 1091 वोट अधिक मिले. वहीं छठे राउंड में बीजेपी प्रयाशी पार्वती दास को 15253 वोट पडे़ जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 13553 वोट मिले हैं। पार्वती दास लगातार अपनी बढ़त पर कायम रहीं। सातवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 18299 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 16757 मत मिले। आठवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 20850 वोट मिले और कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के 18673 मत रहे।
9वें राउंड तक आते-आते बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास का वोट काउंट 23420 हो गया जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 21159 मतों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. 10वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 25094 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 23053 मत मिले. बीजेपी को मिली ये बढ़त लगातार कायम रही और आखिरी 14वां राउंड आते-आते बीजेपी की जीत साफ नजर आने लगी। 14वें राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास के खाते में 33247 वोट आए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 30842 मतों के साथ दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। इसी के साथ पार्वती दास ने अपने प्रतिद्वंदी बसंत कुमार को 2504 वोटों से हराया।
वहीं, इस चुनाव में नोटा का बटन का भी जमकर उपयोग किया गया। 1257 लोगों को कोई प्रत्याशी पसंद नहीं आया और उन्होंने नोटा का विकल्प चुना जो तीसरे नंबर पर रहा। उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी अर्जुन कुमार देव 857 मतों के साथ चौथे स्थान पर रहे. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगवती प्रसाद को 637 वोट पड़े। वहीं, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी को 268 मतों से संतोष करना पड़ा।
बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन और प्रशासन की तैयारियां चाक-चौबंद रहीं। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि, जिला निर्वाचन और प्रशासन ने मतगणना के लिए 14 टेबलें लगाई थीं। 8 सितंबर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई, जिस पर पूरे प्रदेश की नजर बनी रही। मतगणना के लिए बीडी पांडे कैंपस परिसर को केंद्र बनाया गया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440