शहीदों के परिवारों को सम्मानित करेगा भाजयुमो

खबर शेयर करें

समाचर सच, देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिवारों का सम्मान किया जाएगा। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर देशभर में सम्मान समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। उत्तराखंड में आगामी चार अप्रैल को सभी जिलों में आयोजन किए जाएंगे। देहरादून में भाजयुमो महानगर ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

भाजपा महानगर कार्यालय में आयोजित बैठक में सैनिक सम्मान समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई। भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला ने बताया कि भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल के नेतृत्व में युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में सैनिक सम्मान कार्यक्रम करने जा रहा है। भाजयुमो प्रदेश महामंत्री व महानगर में सैनिक समारोह के संयोजक हरजीत सिंह ने बूथ स्तर पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने कहा चार अप्रैल को जिले में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से सर्वे चौक स्थित ऑडिटोरियम में सैनिकों का सम्मान किया जाएगा। समारोह में शहीद सैनिकों के परिजन, कारगिल युद्ध के सैनिक, सेना पदक विजेताओं आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला ने कहा कि सैन्य पराक्रम और सम्मान की भावना को जन-जन में पहुंचाने के लिए युवा मोर्चा ने यह बीड़ा उठाया है। सैनिकों के प्रति सम्मान दर्शाने और देशवासियों में राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना बढ़ाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के उपाध्यक्ष मधुसूदन जोशी, कोषाध्यक्ष विपुल मैंदोली, प्रदेश प्रवक्ता आशीष रावत, नेहा शर्मा, मनोज पटवाल, शंकर रावत, कुलदीप पंत, सिद्धार्थ बंसल, अर्चित दावर, भावना, अंजलि सेमवाल, शुभम जैन, समीर डोभाल आदि उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440