गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता 18 लोगों में से दो के शव बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुण्ड में निरन्तर ढूंढखोज अभियान जारी है। अभियान में लगी टीमों को घटनास्थल पर ही खोजबीन के दौरान फिर से 2 शव बरामद हुए। अब तक कुल 7 शव बरामद हो चुके हैं। इस माह के शुरुआती दिनों यानि 3-4 अगस्त की रात्रि में गौरीकुण्ड डाट पुलिया के समीप हुए भूस्खलन में तकरीबन 23 लोग लापता हो गये थे। घटना के दिन से ही युद्धस्तर पर सर्च एवं रेस्क्यू अभियान प्रारम्भ किया गया था। ढूंढखोज में लगी टीमों को आज नवें दिन घटनास्थल के निकट ही नीचे मन्दाकिनी नदी के किनारे पहुंचे मलबे की साफ.सफाई व खुदाई करने पर 2 और शव बरामद हुए हैंए जिनमे से 1 बच्चे का व 1 महिला का है। शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है। इस स्थल पर रेस्क्यू कार्य करना अत्यन्त कठिन कार्य साबित हो रहा है। यहाँ पर रेस्क्यू कार्य में लगी टीमों द्वारा स्वयं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेलमेट व अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों का प्रयोग कर व ऊपर पहाड़ी की ओर देखकर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। इस स्थल के अतिरिक्त पुलिसए आपदा प्रबन्धन दलए एसडीआरएफए एनडीआरएफए जल पुलिसए फायर सर्विसए सर्च एवं रेस्क्यू श्वानए ड्रोन इत्यादि के द्वारा निरन्तर मन्दाकिनी नदी किनारे के क्षेत्र में ढूंढखोज की जा रही है।

बीते 3 अगस्त की रात्रि लगभग 11.30 बजे गौरीकुंड डाटपुल के समीप भारी भूस्खलन से हाईवे किनारे बनी तीन दुकानें भी बह गई थींए जिसमें 23 लोग बह गए थे। जिनकी तलाश में गौरीकुंड में रेस्क्यू अभियान जारी है। वहीं गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता नेपाली मूल के 14 लोगों के बारे में जिला प्रशासन ने नेपाल दूतावास से भी उनके बारे में जानकारी मांगी है। साथ ही पुलिस से भी यात्रा के दौरान बाहरी लोगों के सत्यापन के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। भूस्खलन हादसे के छह दिन बाद भी नेपाली मूल व अन्य सहित कुल 20 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440