हल्द्वानी महानगर से लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव रामनगर के जंगल में मिला, फैली सनसनी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर से लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव रामनगर के जंगल में पड़ा मिला है। इससे घटनास्थल के साथ ही क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। मौके से जहर की दो खाली शीशी भी मिली हैं। इससे उसके आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन मौके पर पहुंचे और शिनाख्त की। नगर के मुखानी थाना क्षेत्र के पनियाली में रहने वाला प्रॉपर्टी डीलर 37 वर्षीय नवल बिष्ट पुत्र नैन सिंह बिष्ट बीती नौ फरवरी को अचानक घर से लापता हो गया था। कोई सुराग न लगने पर परिजनों ने पुलिस की शरण लेते हुए उसकी बरामदगी की गुहार लगाई। इधर पुलिस प्रॉपर्टी डीलर की तलाश में जुटी हुई थी कि शुक्रवार को रामनगर से एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। इस पर शव के हूलिये से लापता का मिलान किया गया तो शिनाख्त प्रॉपर्टी डीलर नवल बिष्ट के रूप में हुई। रामनगर पुलिस के अनुसार कोटा रेंज के भंडारपानी में गश्त कर रहे वन विभाग के कर्घ्मियों को सड़क किनारे एक कार खड़ी दिखी। लेकिन आस-पास चालक नहीं दिखा। इसकी सूचना वन कर्मियों ने पुलिस को दी। इस पर रामनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया तो शव सड़क से करीब दो सौ मीटर अंदर जंगल में पड़ा मिला। मृतक के मुंह से झाग निकलना बताया जा रहा है। जबकि मौके से जहर की दो शीशीयां भी बरामद होना बताया गया है। रामनगर से हल्द्वानी पुलिस से संपर्क साधा गया और लापता प्रॉपर्टी डीलर के परिजन मौके पर पहुंचे। नवल के पिता नैन सिंह बिष्ट ने शव की शिनाख्त की। उन्होंने पुलिस को बताया कि नवल कुछ समय से प्रॉपर्टी कारोबार के चलते मानसिक तनाव में था। फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल का जायजा लेकर साक्ष्य जुटाए हैं। इधर नवल का शव मिलने की सूचना से हल्द्वानी स्थित मृतक के घर के आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। नवल की मां आनंदी देवी, पत्नी हंसा बिष्ट ,पुत्र हर्षित, उत्सव सहित रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -   तबादले के विरोध में बगावत पड़ी भारी, राजस्व विभाग के वरिष्ठ सहायक पर गिरी गाज
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440