गंगनहर किनारे मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गंगनहर की पटरी से एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय साहिल पुत्र दीपक भदौरिया के रूप में हुई है, जो खड़खड़ी क्षेत्र का निवासी था। साहिल बीते 26 दिसंबर से लापता चल रहा था और परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए थे।

शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया। देर रात परिजन शव को लेकर ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिजनों ने खड़खड़ी क्षेत्र के कुछ युवकों पर साहिल की हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने समझा-बुझाकर हालात को काबू में किया।

यह भी पढ़ें -   3 जनवरी को हल्द्वानी में लगेगा ट्रैफिक ब्रेक! नगर कीर्तन के चलते पूरा शहर रहेगा डायवर्ट, बाहर निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर...

परिजनों का कहना है कि 26 दिसंबर को साहिल किसी काम से ज्वालापुर गया था, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। आखिरी बार उसे ज्वालापुर क्षेत्र के लाल पुल के पास देखा गया था। काफी तलाश के बावजूद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो 27 दिसंबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

पुलिस और परिजन लगातार साहिल की तलाश कर रहे थे। इसी बीच मंगलवार शाम जटवाड़ा पुल के पास गंगनहर किनारे उसका शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद परिजन उसे कार में रखकर सीधे कोतवाली पहुंचे और हत्या की आशंका जताते हुए प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें -   02 दिसम्बर 2026 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि 26 दिसंबर से लापता युवक साहिल का शव बरामद हुआ है। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जहां बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440