रेलवे ट्रैक पर मिला रिटायर्ड जीएम का शव, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रेलवे लाइन पर बीएचईएल के रिटायर्ड जीएम का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई। शव की पहचान में देर हुई, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि मृतक ग्रीन हिल्स सोसायटी, हरिद्वार में अपने परिवार के साथ रहते थे।

यह भी पढ़ें -   बेहद गुणकारी है यह पत्ता आपकी स्किन की सभी परेशानियों को दूर करता है

घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से एक नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
शव की पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिवार के सदस्य जिला अस्पताल पहुंचे। जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें -   ज्यादा पानी पीने से गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती है

मामले की जांच कर रही महिला उपनिरीक्षक ममता गोला ने बताया कि अभी तक कोई संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस घटना की गहन पड़ताल कर रही है। वहीं, इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440