लोहाघाट में अनियंत्रित होकर बोलेरो खाई में गिरी, तीन की मौत, छह गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/चंपावत। जनपद चंपावत के लोहाघाट रीठा डांडा मीटार मार्ग पर सोमवार की शाम को एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। इस हादसे में तीन की लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Ad Ad

मीडिया कर्मियों के अनुसार सोमवार को नानकमत्ता से एक बोलेरो गाड़ी संख्या यूके 04 टीए 4777 बिनवाल गांव आ रही थी। रास्ते में डांडा मीडार मार्ग पर डीली बैंड के समीप बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर गहरी खाई गिर गयी। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण व पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने गंभीर स्प से घायलों को खाई से बहार निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी रीठा लाये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी पाटी रेफर कर दिया गया।
तहसीलदार हरीश नाथ गोस्वामी, रीठा साहिब के थानाध्यक्ष विपिन चंद्र जोशी ने बताया कि इस हादसे में बोलेरो में सवार 85 वर्षीया चंद्रा देवी पत्नी चिंतमणी निवासी चंद्रकोट बिनवाल गांव, 90 वर्षीय मनोरथ पुत्र आनदेव निवासी बिनवाल गांव खेतिया, 93 वर्षीय पान सिंह परवाल पुत्र गणेश सिंह परवाल निवासी परेवा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रंजीत सिंह (28) पुत्र हर प्रसाद निवासी उगनपुर बहेड़ी बरेली, डालचंद (33) वर्ष पुत्र दलीप सिंह उगनपुर बहेड़ी बरेली, गौरी थ्वाल (12) पुत्री कृष्णा थ्वाल निवासी सनस्यू नैनीताल, पार्वती देवी (60) पत्नी रेवादत्त्त निवासी खनस्यू नैनीताल, भुवन चंद्र सनवाल (34) पुत्र नारायण दत्त निवासी खनस्यू नैनीताल, भुवन चंद्र गौला (36) पुत्र कृष्ण चंद्र गौला निवासी गोलडांडा गंभीर रूप से घायल हो गए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440