समाचार सच, चमोली। जिला गोपेश्वर के घिघराण मोटर मार्ग में बीते रविवार को देर रात एक बोलेरो कार अनियंत्रित हो गयी और खाई में गिर गयी। हादसे दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये। सूचना के बाद पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से राहत कार्य कार्य चलाया। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में उपचार चल रहा है।


गोपेश्वर व कोतवाली चमोली पुलिस को रविवार देर रात सूचना मिली की बटलेश्वर मन्दिर रोली ग्वाड़ घिघंराड मार्ग में बोलेरो वाहन संख्या यूके 11 टीए 8055 खाई में गिर गयी है। सूचना पर पहुंचे पुलिस टीम ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से राहत कार्य चलाया। बोलेरो में पांच लोग सवार थे। दुघर्टना में रोहित पुत्र पान सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी-नेल कुड़ाव थाना चमोली की मौके पर ही मौत हो गयी। जब कि श्रीनगर बेस चिकित्सालय ले जाते समय संतोष पुत्र विजय सिंह निवासी शैल कुडाव ने कर्णप्रयाग के पास दम तोड़ दिया। हादसे में मुकेश, मनोज और अन्य सवार घायलों को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस ने कार्रवाई कर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के भिजवाया। इधर सूचना पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440