केदारनाथ यात्रा मार्ग पर खाई में गिरी यात्रियों से भरी बोलेरो, मची चीख-पुकार, 13 का रेस्क्यू, एक की तलाश

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को हादसा हो गया। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के समीप एक बोलेरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार, प्राथमिक सूचना के अनुसार वाहन में 14 लोग सवार थे। इनमें से 13 को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जबकि एक व्यक्ति की तलाश अभी जारी है। सभी रेस्क्यू किए गए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें -   विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं दीपक बल्यूटिया

दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और बचाव टीम लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और घायल व्यक्तियों की सहायता के लिए प्रयासरत हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440