बजट के भाषण में किसान और जवान दोनों नदारद : दीपक बल्यूटिया

खबर शेयर करें

Both farmers and jawans are absent in the budget speech: Deepak Balutia

समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने बजट 23 में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार के पेश बजट में केवल हवाई बातें हुई और वित्तमंत्री और केंद्र सरकार की कोई आर्थिक दूरदृष्टि नहीं दिखी है, वित्तमंत्री ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से जुड़ी मांगों को लेकर बजट में कोई चर्चा नहीं की साथ ही वित्तमंत्री के भाषण में डिफेंस बजट पर कोई चर्चा नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार वित्तीय घाटे को वर्तमान वर्ष के 6.5 प्रतिशत से कम करके अगले वर्ष मात्र 5.9 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। सरकार में वित्तीय घाटे के समायोजन को लेकर कोई चिंता नहीं है। केंद्र सरकार ने राज्यों पर वित्तीय घाटे को कम करने का दवाब बनाया हुआ है। लेकिन खुद कुछ नहीं कर रही है। यह संघीय भावना के विपरीत है। उन्होंने कहा कि हमारी आधी आबादी महिलाओं के लुभाने के लिए वित्तमंत्री ने महिलाओं के लिए एक नयी बचत स्कीम दो वर्ष के लिए प्रारंभ करने को कहा है लेकिन इसमें ब्याज दर मात्रा 7.5 प्रतिशत प्रति वर्ष है, जो आजकल सभी बैंक दे रहे हैं। यह देश की महिलाओं के साथ छलावा है।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

प्रदेश प्रवक्ता श्री बल्यूटिया ने कहा कि हमारे देश के युवाओं के सामने बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है लेकिन सरकार बढ़ती बेरोजगारी से कैसे युवाओ को निजात दियायेगी इसके लिए इस बजट में कुछ नहीं है। भारत पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं पर चुनौतियों से जूझ रहा है, पश्चिमी सीमा पर चीन के साथ सीमा पर झड़प की संभावना लगातार हो रही हैं फिर भी देश की रक्षा बजट में मात्र 4.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। यह मोदी सरकार की मंशा को दिखाता है कि देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए सरकार कितनी लापरवाह है।
उनका कहना है कि मध्यम वर्ग कई वर्षों से व्यक्तिगत आय कर में कमी की आशा लगा रखी थी, और साल-दर-साल उन्हें निराश करने के बाद इस साल सरकार ने उनके साथ एक छलावा किया है। आप सतही तौर पर देखें तो ऐसा प्रतीत होगा कि आय कर की दरों में कमी की गई और मध्यम वर्ग को लाभ होगा, लेकिन हम शीर्षक के आगे देखे तो हमें पता चलेगा उन्हें बहुत मामूली लाभ होगा। कुल मिला कर कहा जाए तो इस बजट में किसी भी वर्ग के लिए कुछ खास नहीं है, इस बजट से देश में निराशा का माहौल पैदा होगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440