समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में लंबे समय से अनारक्षित के पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे उत्तराखंड के हजारों बेरोजगार युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।
दीपावली का यह दिन सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ‘ग’ में उत्तराखंड वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी परीक्षा-2022 के लिए सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर रखी गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार ने वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी परीक्षा के लिए 894 पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की है।
जिसमें अनुसूचित जाति के 164 पद, अनुसूचित जनजाति के 37 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 126 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 94 पद, अनारक्षित 473 पद हैं। इनमें क्षैतिज आरक्षण उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के 18 पद, उत्तराखंड पूर्व सैनिक के 45 पद, उत्तराखंड के अनाज 24 पद और महिला आरक्षित 268 पद हैं।
आवेदन करने की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष तय की गई है। इस भर्ती में आवेदन से लेकर शुल्क और अन्य चीजों की पूरी जानकारी आपको उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारी वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पद पर मिल जाएगी।





सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440