ब्रेकिंग न्यूज़ः हल्द्वानी में अब यहां मिला दूसरा शव, मचा हड़कंप, अलग-अलग स्थानों पर मिले शवों से दहशत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शहर में लगातार मिल रहे शवों से दहशत फैल गई है। अभी-अभी हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास एक और शव मिलने की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि सोमवार सुबह थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के मछली बाजार के पास स्थित एक नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। अब कुछ ही घंटों के भीतर रेलवे स्टेशन के पास इदरीस बिल्डिंग के सामने एक युवक संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया है।

रेलवे स्टेशन के पास मिले शव की पहचान सूरज, निवासी बेरीपड़ाव, लालकुआं के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सूरज नशे का आदी था और उसे पीलिया और निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियाँ थीं। वहीं, मछली बाजार के पास नाले में मिले शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें -   "पढ़ाई मेरी पूजा थी" – उत्तराखंड टॉपर अनुष्का राणा की सफलता के पीछे की कहानी, पिता ने किया खुलासा

पुलिस ने दोनों घटनास्थलों पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अलग-अलग स्थानों पर शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन दोनों घटनाओं के पीछे कोई साजिश है या यह महज संयोग है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440