समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के ठीक सामने नगर निगम की दुकानों पर अवैध रूप से किए गए निर्माण पर मंगलवार को जिला विकास प्राधिकरण और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर चल रही अवैध दोमंजिला इमारतों को जेसीबी और हथौड़ों से ढहा दिया। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने विरोध जताया, लेकिन प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए निर्माण ध्वस्त कर दिए।
प्रशासन की इस कार्रवाई का भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन गरीबों को निशाना बना रहा है। वहीं नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने स्पष्ट किया कि दुकानदारों को केवल मरम्मत की अनुमति दी गई थी, लेकिन उन्होंने अनुमति की आड़ में दोमंजिला भवन बना दिए, जो पूरी तरह से अवैध हैं।
जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विजयनाथ शुक्ला ने बताया कि बिना अनुमति के किए गए निर्माणों को लेकर पहले ही नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो कार्रवाई की गई। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क चौड़ीकरण के बाद कई दुकानदारों और मकान मालिकों ने मरम्मत की आड़ में अवैध निर्माण कर लिया है, जिन पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
कार्यवाही के दौरान निगम की दुकानों के पास अवैध रूप से बने एक होटल का ढांचा भी जेसीबी से गिरा दिया गया। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि शहर में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान तेज़ी से जारी रहेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440