रामनगर में अवैध मजार पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर/नैनीताल। उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में काशीपुर नेशनल हाईवे-309 पर स्थित पिरूमदारा के हिम्मतपुर ब्लॉक में बनी अवैध मजार को प्रशासन ने मंगलवार, 14 जनवरी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

Ad Ad

नोटिस के बावजूद नहीं हुई थी कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, नेशनल हाईवे विभाग ने इस मजार को हटाने के लिए कई बार नोटिस जारी किए थे। हालांकि, कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद प्रशासन ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इसे ध्वस्त करने का कदम उठाया।

यह भी पढ़ें -   सेवालय: एक दीपक जो जल उठा उन बच्चों के लिए, जिनके जीवन में अब तक सिर्फ अंधेरा था

पुलिस बल की तैनाती के साथ कार्रवाई
मजार को गिराने के दौरान किसी प्रकार का विरोध न हो, इसके लिए प्रशासन ने पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की थी। रामनगर के एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए की गई। इससे पहले भी रामनगर के गर्जिया मार्ग पर रिंगोडा गांव में एक अन्य अवैध मजार को ध्वस्त किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ किया है कि उत्तराखंड में किसी भी धर्म के नाम पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा स्वीकार नहीं किया जाएगा। उनकी सरकार ने सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध धार्मिक संरचनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   CSR के तहत बच्चों को मिला शिक्षा का तोहफा, नशा मुक्ति और जागरूकता की ली शपथ

अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा संदेश
प्रशासन की इस कार्रवाई ने स्पष्ट संदेश दिया है कि उत्तराखंड में अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी। राज्य सरकार ने अवैध निर्माण को हटाने के लिए सभी जिलों में व्यापक अभियान शुरू कर दिया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440