बुलेट सवार ने कुमाऊं कमिश्नर के हल्द्वानी कार्यालय में तैनात राजस्व विभाग कर्मचारी को मारी टक्कर, मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में कालाढूंगी रोड स्थित स्टेडियम तिराहे पर एक तेज रफ्तार बुलेट सवार ने राजस्व विभाग के कर्मचारी को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 58 वर्षीय वीरेंद्र पांडे के रूप में हुई है, जो कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के हल्द्वानी कैंप कार्यालय में तैनात थे।

हादसा उस वक्त हुआ जब वीरेंद्र पांडे देर रात बाजार से घर लौट रहे थे। स्टेडियम तिराहे पर बुलेट सवार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -   २२ फरवरी २०२५ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि बुलेट सवार तेज रफ्तार से आ रहा था और उसने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -   महाशिवरात्रि 2026: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर बन रहा है भद्रा का साया

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है। बुलेट चालक की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतक का पोस्टमार्टम चल रहा है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440