समाचार सच, हल्द्वानी। नगर में चोर आए दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बेखौफ चोर अब पार्कों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। चोरों ने तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क से लोहे का गेट व तीन ग्रिल चोरी कर ली। इसकी सूचना शौचालय संचालक ने पुलिस को दी है। नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के तिकोनिया में बुद्घ पार्क है। जिसमें आये दिन होने वाले धरना-प्रदर्शनों व पुतला दहनों के चलते अक्सर यहां चहल-कदमी बनी रहती है। इसके अलावा यहां लोग भी बैठने आते रहते हैं। बावजूद इसके पार्क में चोरों ने सेंधमारी कर दी। बताया जाता है किचोरों ने यहां घटना को अंजाम दिया। चोर पार्क से लोहे का गेट व तीन ग्रिल चोरी कर ले गये लेकिन इसकी भनक किसी को भी नहीं लगी। कहने को तो समीप ही पुलिस चौकी है और पुलिस रात्रि के समय गश्त करने के दावे करती रहती है, लेकिन चोरों ने घटना को अंजाम कब दिया, इसका पता पुलिस को भी नहीं लगा। घटना की जानकारी पार्क परिसर में शौचालय संचालित करने वाले ने पुलिस को दी। तब जाकर पुलिस को घटना का पता चल पाया। इस मामले में भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस चोरों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है। पुलिस का कहना है कि बुद्ध पार्क के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440