अल्मोड़ा से हल्द्वानी आंख का इलाज कराने आये बुर्जुग का नहर में मिला शव

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। अल्मोड़ा से यहां हल्द्वानी आंख का इलाज कराने आये एक बुर्जुग का शव सोमवार की सुबह रामपुर रोड स्थित नहर में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल का जायजा लिया।

Ad Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार भागा देवली लमगड़ा अल्मोड़ा निवासी कुंवर सिंह बिष्ट अपने पुत्र के साथ मोतियाबिंद का उपचार कराने के लिए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल आए थे। रविवार की देर शाम कुंवर सिंह बिष्ट बिना बताए कहीं लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद उनके पुत्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्या ने पुलिस कर्मियों के साथ बुर्जुग की तलाश शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। लेकिन कुछ नहीं पता चल सका। सोमवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे कुंवर का शव रामपुर रोड स्थित छठ पूजा स्थल के पास नहर से बरामद हुआ। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू की। बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440