समाचार सच, महाराष्ट्र (एजेंसी)। महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में शुक्रवार को हुए भीषण बस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा गोंदिया-कोहमारा राज्य महामार्ग पर ग्राम खजरी के पास हुआ। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घायलों को गोंदिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिवशाही राज्य परिवहन निगम की यह बस नागपुर से गोंदिया आ रही थी। दुर्घटना के दौरान बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार, भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया जा रही बस के सामने अचानक एक बाइक आ गई। बस चालक ने बाइक सवार को बचाने की कोशिश में तेजी से कट मारा, जिससे बस असंतुलित होकर पलट गई।
घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। बस के पलटने के बाद आसपास के लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि घायल यात्रियों का इलाज प्राथमिकता पर किया जाएगा, चाहे वह निजी अस्पताल में ही क्यों न हो।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गोंदिया जिले में सड़क अर्जुनी के पास शिवशाही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कुछ यात्रियों की मृत्यु हो गई। हम दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।
दुर्घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बस को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया है। दुर्घटना के कारण इलाके में शोक का माहौल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440