
समाचार सच, देहरादून। ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस पलट गयी। इस हादसे में 11 तीर्थ यात्री घायल हो गए। सूचना पहुंची पुलिस ने क्षेत्र के लोगों की मदद से घायलों को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया। बस में सवार सभी यात्री महाराष्ट्र निवासी हैं। बताया जा रहा है कि बस रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र की तीर्थ यात्रियों को लेकर एक बस संख्या यूके 19 पीए 2121 रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही थी। रास्ते में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कीर्तिनगर के लक्षमोली के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर बस पलट गयी। इस हादसे में 11 तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों ने बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया। जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440