उत्तराखंड में यहां पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, मची चीख-पुकार, 15 लोग घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, उत्तरकाशी। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में शुक्रवार को सड़क हादसा हो गया। गंगोत्री धाम के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस उत्तरकाशी के सिलक्यारा के पास पलट गई। जिससे उनमें चीख पुकार मच गई। घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -   दो लौंग के सेवन करने से कई गंभीर बीमारियों से को मात दी सकती है

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह एक बस कर्नाटक के 40 श्रद्धालुओं को लेकर गंगोत्रीधाम जा रही थी। बस जब सिलक्यारा में वन विभाग के डाक बंगले के पास पहुंची तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ, पुलिस, एनएचआईडीसीएल के अलावा स्थानीय लोग पहुंच गए और सभी को बस से सुरक्षित बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें -   आइए जानते हैं कि रोजाना करेले का सेवन करने से क्या फायदे मिलते हैं

सभी घायला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को मामूली चोट आई है। सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। उक्त वाहन में लगभग 40 यात्री सवार थे। जिनमें से 15 लोगों को हल्की चोटें आई है। सभी लोग यमुनोत्री के दर्शन कर गंगोत्रीधाम जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440