समाचार सच, हरिद्वार। हरिद्वार जिले में तेज रफ्तार उत्तराखण्ड रोडवेज बस सड़क पलटकर करीब 20 मीटर नीचे जाकर पलट गयी। हादसे में 10 माह की बच्ची समेत बस के कंडक्टर मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बस में अन्य सवार लोग सुरक्षित हैं। घायलों को उपचार के लिए एम्स हॉस्पिटल रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच और राहत-बचाव कार्य चलाया।
आज सुबह जनपद हरिद्वार सिटी कंट्रोल रूम, हरिद्वार द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि चंडी चौक से लगभग 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से पलट कर लगभग 20 मीटर नीचे जा गिरी है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बस उत्तराखंड रोडवेज जो रूपड़िया से हरिद्वार की ओर आ रही थी।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत कर बस के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन बस कंडक्टर बस के नीचे दबा रह गया। उसे बाहर निकालने के लिए बस को काटना पड़ा। बाद में उसे एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी बस कंडक्टर की जान बच नहीं सकी। हादसे के दौरान बस में 41 लोग सवार थे। जिनमें से बस कंडक्टर और 10 महीने की बच्ची समेत 2 लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका एम्स ऋषिकेश में इलाज जारी है।
Bus full of passengers overturned in Uttarakhand, 2 dead including 10-month-old girl, four injured

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



