इस दिन खरीदें चकला बेलन, घर में लायें सुख समृद्धि

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि किचन की वस्तुओं को सही जगह पर सही तरीके से नहीं रखते हैं या सही समय पर उन्हें खरीदते हैं तो वास्तु दोष लग जाता है। किचन की वस्तुओं में से एक चकला- बेलन भी होता है। अगर आप अपने किचन में चकला – बेलन का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं करते हैं तो वास्तु दोष लगता है। सुख – समृद्धि घर में चकला – बेलन से आती है। इस्तेमाल करने का तरीका सही नहीं होता तो धन की हानि और दुख का वास घर में हो जाता है। वास्तुशास्त्र का भी सही समय बताया है। चलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे व्यक्ति के जीवन में चकला बेलन कैसें प्रभाव डालता है ओर आप इस प्रभाव से कैसे बच सकते हैं।
चकला – बेलन की साफ -सफाई – जब भी आप चकला – बेलन का इस्तेमाल करते हैं तो उसे हर साफ करके रखें। वास्तु के अनुसार अकर आप कभी – कभी चकला – बेलन साफ करते हैं तो इससे रोग और धनहानि घर में आती है। इसी वजह से कहा जाता है कि रोजाना चकला – बेलन धोएं।
चकला – बेलन मंे न आए आवाज – वास्तु में कहा गया है कि रोटी बनाते समय जब चकले से आवाज आती है तो यह अशुभ संकेत होते हैं। मान्यता है कि धन की हानि चकले से आवाज का कारण बन सकती है। अगर आपके चकले से रोटी बनाते समय आवाज आए तो उसे जल्द ही बदल कर दूसरे नए चकले का उपयोग करें। इसके अलावा आप अपने चकले के नीचे कपड़ा या पेपर भी रख सकते हैं। इससे वास्तु दोष नहीं लगता।
जानें चकला – बेलन खरीदने का सही समय -वास्तु शास्त्र में चकला – बेलन खरीदने का भी समय बताया है। अगर आप चकले – बेलन को किसी भी दिन खरीद लेते हैं तो यह सही नहीं हेाता। अगर आपको स्टील या लोहे का चकला खरीदना है तो भूल से भी शनिवार को इसे न खरीदें। मंगलवार और शनिवार के दिन लकड़ी के चकला – बेलन भी नहीं खरीदना चाहिए। बुधवार के दिन चकला – बेलन खरीदें।
चकला – बेलन रखने का है यह सही तरीका – लोग अक्सर चकला – बेलन को सही तरीके से नहीं रखते हैं जब वह उसका इस्तेमाल नहीं करते। यह बात जानना भी बहुत जरूरी है। स्टैंड में ही चकला – बेलन रखना चाहिए। चकला – बेलन आटे के ड्रम पर या बर्तन पर बिल्कुल भी नहीं रखें। चकले को खड़ा करके रखें और पटकर बेलन को रखें। (आभार: हर्बल हेल्थ)

यह भी पढ़ें -   15 जनवरी 2026 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440