पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों से लगवा रहे थे सट्टा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध जुआ/सट्टा की रोकथाम हेतु अभियान के अन्तर्गत बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के दिशा-निर्देशन मे बनभूलपुरा थाना पुलिस ने बीती रात्रि 4 सटोरियो को गिरफ्तार किया। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार टीम रात्रि में क्षेत्र की गश्त पर थी इसी दौरान उन्हें रोजा गेट के पास 4 युवक लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर सट्टा लगवा रहे थे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों को धर दबोचा जिनके पास से पुलिस 10100 रूपए की नगदी सट्टा पर्ची व पेन आदि बरामद किया। पकड़े गये सटोरियों में अपना नाम राजेश गुप्ता पुत्र स्व0 बालकराम निवासी चौधरी कॉलोनी,
भूरा पुत्र दिलावर व यासीन उर्दू बिलास पुरीया पुत्र अहमद हुसैन निवासी इंदिरा नगर दुर्गा मंदिर के पास वहीं चौथे में अपना नाम मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद अशरफ निवासी इंदिरा नगर नूरी मस्जिद के पास के बताया। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसआई मनोज यादव, कानि0 मुन्ना सिंह, दिलशाद अहमद, रिजवान अली, अमनदीप सिंह सम्मिलित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440