हल्द्वानी में सीएए और एनआरसी का विरोध: हजारों लोगों ने तिरंगा के साथ राष्ट्रगान गाकर किया

खबर शेयर करें

-पुलिस व प्रशासन के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतेजाम से हुआ शांतिपूर्ण प्रदर्शन

-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे 41 से अधिक उलेमाओं ने डीएम के माध्यम से भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन
-भारी संख्या में फोर्स की तैनाती, ड्रोन कैमरे जरिए रखी गयी प्रदर्शनकारियों पर नजर

समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी में पुलिस व प्रशासन के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के चलते शनिवार को यहां सीएए और एनआरसी के खिलाफ हजारों लोगों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुआ। इस दौरान 41 से अधिक उलेमाओं के नेतृत्व में हजारों लोगों ने तिरंगा के साथ राष्ट्रगान गाकर सीएए और एनआरसी का विरोध किया और डीएम के माध्यम से देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: किशोर हत्याकांड का खुलासा, अवैध संबंधों के बीच रोड़ा बन रहा था बेटा, मां के प्रेमी ने जंगल ले जाकर कर दी हत्या

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार प्रदर्शन को लेकर 41 से अधिक उलेमाओं के नेतृत्व में हजारों विशेष समुदाय के लोग बनभूलपुरा क्षेत्र में एकत्रित हुए। जहां से उन्होंने छतरी चौराहा तक जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे लोग ने सीएए और एनआरसी का विरोध जताने के साथ ही लोगों से कौमी एकता और भाईचारा बनाने का आह्वावन किया। वही ज्ञापन देने के बाद समुदाय विशेष के उलेमाओं द्वारा राष्ट्रगान भी गाया गया।

वही दूसरी पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतेजाम किये हुए थे। शहर में भारी संख्या में फोर्स तैनाती की गई थी। ड्रोन के जरिये भी पुलिस प्रदर्शन लोगों पर अपनी नजर बनाये हुए थी। वही खुफिया विभाग के लोग भी चप्पे-चप्पे पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -   लद्दाख में आयोजित 122 किमी की रेस मे दौड़े हल्द्वानी के 63 वर्षीय शिवेंद्र बिष्ट, जीता ब्रोंज मेडल

इस मामले पर डीएम सविन बंसल और एसएसपी सुनील मीणा का कहना है कि पुलिस और प्रशासन सीएए और एनआरसी के खिलाफ आज हुए प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए था। प्रदर्शनकारियों के ज्ञापन को राष्ट्रपति को भेजा जा रहा है साथ ही सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस और खुफिया विभाग नजर बनाए हुए है शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440