पूर्ति विभाग द्वारा सुनकोट में लगाया शिविर, 111 लोगों ने किए दस्तावेज जमा

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। राशन कार्ड ऑनलाइन व वैलिडेशन को लेकर ओखलकांडा विकास खंड की न्याय पंचायत सुनकोट (कचलाकोट) में लगाये गये। शिविर में 111 लोगों ने दस्तावेज जमा किए। हालांकि नेट कनेक्टिविटी न होने के चलते ऑन लाइन प्रक्रिया मौके पर शुरू नहीं हो पाई।
जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को पंचायती राज व पूर्ति विभाग ने जनपद मुख्यालय से 120 किमी दूर सुनकोट में शिविर आयोजित किया। जिसमें न्याय पंचायत की पंद्रह ग्राम पंचायतों के कुल 111 राशन कार्ड धारकों ने राशन कार्ड ऑनलाइन व वैलिडेशन को लेकर आवेदन करते हुए आवश्यक दस्तावेज जमा किये। हालांकि इस दूरस्थ क्षेत्र में नेट कनेक्टिविटी न होने के कारण मौके पर राशन कार्ड ऑनलाइन करने का कार्य नहीं हो पाया। जिस पर राशन कार्डों के शीघ्र ऑन लाइन व वेलिडेशन के लिए सभी दस्तावेज को सूचीबद्ध रजिस्टर्ड कर सभी आवेदकों के मोबाइल सहित हल्द्वानी के वेण्डर्स को उपलब्ध कराये जा रहे हैं। बताया गया कि शीघ्र ही कार्ड धारक 111 परिवारों को राशन की सुचारू आपूर्ति होने लगेगी।
शिविर में पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ललित कुमार, शेखर जोशी सहित ग्राम प्रधान सुनकोट, कचलाकोट, कैड़ागांव सहित कई जनप्रतिनिधि व आवेदक मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440