मुखानी चौराहे से पीलीकोठी तिराहा तक यातायात व्यवस्था सुधारने को चलाया अभियान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी चौराहे से पीलीकोठी तिराहा तक सड़क पर अव्यवस्थित ढंग से खड़े ठेलों व वाहनों को यातायात पुलिस ने हटा दिया। साथ ही सख्त हिदायत दी कि पुनः सड़क घेरी तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Ad Ad

पुलिस अधीक्षक अपराध व यातायात हरीश वर्मा के नेतृत्व में आज पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुधारने को अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने मुखानी चौराहे से लेकर पीलीकोठी तिराहा तक सड़क किनारे अव्यवस्थिति ढंग से खड़े ठेलों व वाहनों को हटाया। ठेला संचालकों व वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि यदि पुनः सड़क में अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक यातायात, प्रभारी सीपीयू को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही सुगम यातायात व्यवस्था लगातार बनाने के लिए वाहन चालकों एवं जनता को जागरूक करने पर जोर दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440