समाचार सच, देहरादून। कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। हरिद्वार से हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को टिकट मिला है। जबकि नैनीताल से प्रकाश जोशी को चुनावी मैदान में उतारा है। शनिवार को कांग्रेस द्वारा जारी चौथी लिस्ट में उत्तराखण्ड की उक्त दो सीटों नामों का एलान हुआ है।
बता दें इससे पहले कांग्रेस ने तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये थे. इसमें पौड़ी गढ़वाल से पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल चुनावी मैदान में हैं। टिहरी से कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला को टिकट दिया है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर कांग्रेस ने फिर से प्रदीप टम्टा पर भरोसा जताया है। कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है।
वहीं, बात अगर बीजेपी की करें तो पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को टिकट दिया है। टिहरी से बीजेपी ने एक बार फिर राजपरिवार की बहू माला राज्यलक्ष्मी शाह पर भरोसा जताया है। राज्यलक्ष्मी शाह तीन बार टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुकी हैं.हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनावी समर में उतारा है। नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर केद्रीय मंत्री अजय भट्ट पर भाजपा ने फिर से भरोसा जताया है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी ने अजय टम्टा को टिकट दिया है. अजय टम्टा 2014 और 2019 में इसी सीट से सांसद चुके जा चुके हैं।
क्षेत्रीय दलों की करें को इसमें यूकेडी ने 4 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिये है। यूकेडी ने गढ़वाल से आशुतोष नेगी, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर अर्जुन कुमार देव और नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर शिव सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। टिहरी लोकसभा सीट पर यूकेडी ने निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार को समर्थन दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440