समाचार सच, हल्द्वानी। यहां गौलापार बाईपास रोड पर स्कूटी से दूध देने डेयरी जा रही युवती को एक अनियंत्रित कार जोर दार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी जिससे स्कूटी के परखचे उड़ गये। कार चालक ने युवती को उपचार के लिये डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरापड़ाव निवासी 19 वर्षीय रूपाली पुत्री शेखर बचखेती शुक्रवार की सुबह स्कूटी से दूध देने डेयरी जा रही थी। रास्ते गौलापार बाईपास में एक अनियंत्रित कार से उसकी स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में रूपाली गंभीर रूप से घायल हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के परखचे उड़ गए। हादसे के बाद राहगीरों की काफी भीड़ एकत्र हो गई। राहगीरों की मदद से कार चालक दीवान सिंह ने घायल रूपाली को डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सक के अनुसार रूपाली की हालत गंभीर बनी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










