लोहावती नदी में गिरी कार, पिथौरागढ़ सेना भर्ती से लौट रहे 9 युवक घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, चंपावत। यहां लोहाघाट में सोमवार शाम बड़ा हादसा हुआ। पिथौरागढ़ में चल रही सेना भर्ती से लौट रहे मध्य प्रदेश के युवाओं की कार अनियंत्रित होकर शिवालय पुल से लोहावती नदी में जा गिरी। दुर्घटना में चालक समेत नौ युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी और एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस, फायर ब्रिगेड, नगर पालिकाकर्मी और स्थानीय युवाओं की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को नदी से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस के जरिए उन्हें चंपावत जिला अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में यहां हो रही थी नाबालिग दुल्हन की शादी, पहुंची पुलिस, बारात लौटी खाली हाथ

घायलों को बचाने में स्थानीय युवा अजय ढेक और नगर पालिका कर्मचारी सुमित गड़कोटी ने सराहनीय भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना बचाव कार्य में पुलिस और फायर टीम का साथ दिया। रेस्क्यू अभियान में नगर पालिका ईओ सौरभ नेगी, प्रमोद महर, राजस्व उप निरीक्षक नीरज कुमार, 112 कर्मी, एएसआई गोपाल सनवाल, ललित रावल, चीता पुलिसकर्मी सुनील कुमार और संजय जोशी समेत कई लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, लोअर पीसीएस और वन विभाग में भर्तियां

जानकारी के मुताबिक, कार चालक पिथौरागढ़ का निवासी है, जबकि अन्य घायल मध्य प्रदेश के हैं। ये सभी सेना भर्ती में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440