समाचार सच, पिथौरागढ़। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार सड़क हादसों से कोहराम मचा हुआ है। मंगलवार देर शाम को पिथौरागढ़ में एक सड़क दुर्घटना हो गयी है। जिले के किमतोला के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में एक मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की देर सायं उन्हें सूचना मिली की पिथौरागढ़ जिले के नैनी से गणाई को जा रही एक कार यूके 04टीबी-2481 किमतोला के पास अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से घटना स्थल पर पहुंचे। टीम ने देखा कि कार में सवार 44 वर्षीय इन्द्र लाल पुत्र नैन राम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि 40 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र मोहन राम निवासी कुंजनपुर गंभीर रूप से घायल हालत में मिला। जिसे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से खाई से सड़क तक पहुंचाया और सीएचसी गणाई गंगोली भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जबकि मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।
इधर तहसीलदार कुंदन सिंह नयाल ने कहना है कि दुर्घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण वाहन का अनियंत्रित होना माना जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440