कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार/ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला-सिलोगी मार्ग एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में कुल चार लोग सवार थे। इसमें चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक घायल युवती को पुलिस ने खाई से निलाकर 108 एंबुलेंस के जरिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया की देहरादून के बंजारावाला से चार लोग बलूनी गांव ब्लॉक कलजीखाल पौड़ी के लिए निकले। दोपहर करीब पौने दो बजे नीलकंठ मार्ग पर घट्टूघाड़ के आगे बिजनी बड़ी में कार चालक ओमप्रकाश वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। इस कारण कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से चालक ओमप्रकाश (64) पुत्र स्व. बृजमोहन, रामरखी (82) पत्नी मथुरा प्रसाद और साक्षी (22) पुत्री चंद्रप्रकाश तीनों निवासी बलूनी गांव ब्लॉक कलजीखाल पौड़ी की मौके पर मौत हो गई। वहीं, अंजली (19) पुत्री विजय निवासी बलूनी गांव ब्लॉक कलजीखाल पौड़ी को इमरजेंसी सेवा 108 के जरिए एम्स भर्ती कराया। रेस्क्यू टीम में थानाध्यक्ष राकेन्द्र सिंह कठैत, एसआई जगवीर सिंह, कांस्टेबल प्रदीप सैनी, अनुराग पाल, राजेंद्र चौहान, पवन कुमार, अरविंद, राजेन्द्र और राजेश शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440