कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत और दो लोग घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। टनकपुर-चंपावत हाईवे पर सूखीढाक के पास इनोवा गाड़ी खाई में गिर गई। इस दौरान हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनोवा कार दिल्ली से पिथौरागढ़ की तरफ जा रही थी। इस दौरान अचानक ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस टीम ने दोनों घायलों को टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह सभी लोग दिल्ली से बुकिंग में कार लेकर आए थे। बताया जा रहा है कि लंबा सफर होने के कारण चालक को झपकी आने से दुर्घटना हुई।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में आज शाम पांच बजे थम जाएगा चुनावी शोर, सील हो जायेगी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं

एसडीएम दयानंद सरस्वती ने बताया कि गिरीश राम (28) पुत्र धर्मराम, निवासी उड़खोली गरुण (बागेश्वर) चालक अस्ण कुमार (36) पुत्र राजाराम मंडल, निवासी सेक्टर 88 फरीदाबाद की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सूरज सिंह (21) पुत्र होशियार सिंह, निवासी अखोली (पिथौरागढ़) ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। घायलों में दीपक (25) पुत्र होशियार सिंह, निवासी अखोली (पिथौरागढ़) संतोष राम (25) पुत्र गोविंद राम, निवासी पिलखोली (बागेश्वर) गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का उपचार टनकपुर अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में थमा लोकसभा चुनाव का प्रचार, प्रदेश की पांच सीटों पर 55 प्रत्याशियों के बीच होगी जंग

इधर दिल्ली कोरोना संक्रमण का डेंजर जोन होने के कारण अस्पताल में डॉक्टरों ने सुरक्षा किट पहनकर ही उपचार किया। सीएमएस डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि दुखद घड़ी में भी एहतियात बरतते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपचार के दौरान दो घायल व्यक्तियों का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है। शनिवार तक जांच रिपोर्ट आने की संभावना है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440