समाचार सच, पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कल्जीखाल ब्लॉक के टंगरोली में एक आल्टो कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे, जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। दुर्घटना में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, हादसा 18 नवंबर, सोमवार की दोपहर हुआ। बताया जा रहा है कि कार कोटद्वार से कल्जीखाल ब्लॉक के टंगरोली में हो रही शादी में जा रही थी। रास्ते में चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया, जिससे कार अदवाणी-कल्पीखाल मोटर मार्ग पर एक मोड़ से 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
दुर्घटना के बाद वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने तुरंत राजस्व पुलिस और 108 एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। राजस्व विभाग के अनुसार, हादसे में घायल व्यक्तियों की पहचान सचिन कुमार और रविंद्र सिंह के रूप में हुई है। दोनों को खाई से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से घंडियाल अस्पताल भेजा गया। राजस्व विभाग ने बताया कि आल्टो कार (नं. UA 083399) अदवाणी-कल्पीखाल मोटर मार्ग पर कल्जीखाल से करीब 300 मीटर की दूरी पर एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440