नैनीताल घूमने आ रहे दिल्ली के पर्यटकों की कार रामपुर नाले में गिरी, चार लोगों की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, दिल्ली/रामपुर (यूपी)। उत्तराखण्ड सरकार की पूर्व गाइडलाइन के चलते नैनीताल में सशर्त पर्यटन खुले हुए है। पर्यटन बाहरी राज्यों से घूमने आ रहे है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक दुःखद सूचना आयी है। यहां एक हादसे में दिल्ली के चार पर्यटकों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि चारों पर्यटक अपनी कार से दिल्ली के गांधीनगर से नैनीताल घूमने आ रहे थे।

यह भी पढ़ें -   वर्दी में बेसुध पड़े सिपाही का वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित

जानकारी के अनुसार रविवार तड़के 4 बजे रामपुर नाले में इको स्पोर्ट कार नाले में गिर गयी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के मदद से कार व सवारों को नाले से बाहर निकाला गया। लेकिन जब तक उन्हें अस्पताल ले जाते तब तक चार कार सवारों की मौत हो चुकी थी। छानबीन के बाद पुलिस ने बताया कि चारों मृतक दिल्ली के गांधीनगर इलाके के रहने वाले है। जिनकी शिनाख्त 50 वर्षीय राजेंद्र कुमार जैन, सोनू, मनोज और दीपक कुमार के नाम से हुई है। सूचना मिली है कि चारों नैनीताल घूमने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार हादसा नींद की झपकी लगने की वजह से हुआ है। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल में भिजवा दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440