मसूरी घूमने जा रहे युवाओं की कार गिरी खाई में, युवती समेत दो की मौत, तीन गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, मसूरी। उत्तराखंड के दून में मसूरी रोड पर सोमवार को दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां मसूरी घूमने जा रहे युवाओं की कार खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, पांच लोग कार में सवार होकर मसूरी घूमने जा रहे थे। इस दौरान वे सीधे मसूरी रोड से ना जाते हुए कार ओल्ड राजपुर रोड की तरफ ले गए। वहां ऊपर जाते ही सड़क खत्म हुई तो उन्होंने गाड़ी वापस घुमा दी। इसी बीच उनकी कार खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें -   ब्रेकिंग न्यूज़: पिथौरागढ़ में पहाड़ी दरकने से मकान दबा, महिला और मवेशी मलवे में फंसे की सूचना

मृतकों की पहचान आयुष शर्मा (30 वर्ष) पुत्र दिनेश दत्त शर्मा, 34/3 ब्लॉक 4 तेग बहादुर रोड और अवनी कुकरेती (29 वर्ष) पुत्री आशीष कुकरेती, 82/1 रजनी कुंज सोलागढ़ रोड के रूप में हुई है।
वहीं, सागर नरूला (29 वर्ष) पुत्र गुलशन कुमार निवासी बी- 82 फतेह नगर दिल्ली, युवराज बिष्ट उम्र 33 वर्ष पुत्र केओ बिष्ट, 30/2 कालिदास रोड देहरादून, ईशा उम्र 28 वर्ष पुत्री राकेश निवासी 91/ठ चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग धरमपुर देहरादून घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -   बुलडोजर से आपदा क्षेत्र पहुंचे सीएम धामी, खुद संभाली रेस्क्यू की कमान

Car of youth going to visit Mussoorie falls into ditch, two including girl dead, three seriously

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440