जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे युवकों की कार पलटी, दो की मौत, पांच लोग घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। देहरादून में बीते देर रात को जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे लोगों की कार तेज रफ्तार होने की वजह से पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।

यह भी पढ़ें -   फरार चल रहे दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोपी मुकेश बोरा की संपत्ति कुर्की की तैयारी

हादसा देहरादून के बुल्लावाला-डोईवाला मार्ग पर हुआ। जहां तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई। देर रात बुल्लावाला में एक जन्मदिन समारोह में आए कुछ लोग कार से डोईवाला की तरफ आ रहे थे। कार जैसे ही बुल्लावाला पुल के पास पहुंची, चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद कार बेकाबू होकर पलट गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ग्रामीणों की मदद से निकालकर जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया। हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है। जिनकी पहचान यश और ऋषभ निवासी भारुवाला के रूप में हुई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440