समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के विकासनगर में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में चालक की मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश जोशी ग्राम डूमेट, थाना विकास नगर चंदऊ गांव गया हुआ था। बीती रात्रि को कार से वह अपने घर वापस लौट रहा था। रास्ते में विकासनगर कालसी सहिया मोटर मार्ग जड़वाला छानी के पास अचानक उसकी कार अनियंत्रित हो गयी और गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला।
कालसी थाना क्षेत्र के सहिया चौकी इंचार्ज नीरज कठैत ने बताया कि घटना का क्षेत्र राजस्व पुलिस के अंतर्गत होने के चलते शव राजस्व पुलिस के हवाले किया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मामले की जांच जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440