अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा। उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे की खबर है। अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा के पास देर रात एक मारुति वैगन आर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें चालक प्रेम कुमार (35) निवासी ग्राम वीसा बजेठा पिथौरागढ़, सुनीता देवी (32) निवासी ग्राम कुमोड पिथौरागढ़, और रजनी (22) निवासी ग्राम वीसा बजेठा पिथौरागढ़ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में मां भगवती जागरण में गई किशोरी के साथ गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

घायलों में आशीष कुमार (19) और आरुष कुमार (7) शामिल हैं, जो सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शवों को निकाल कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -   यदि आपके घर में कुछ सामान टूट गया है तो दिवाली के त्योहार से पहले ठीक करवा लें

बताया जा रहा है कि यह वाहन खटीमा से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था, लेकिन टनकपुर-पिथौरागढ़ और भवाली-अल्मोड़ा मार्ग बंद होने के कारण उन्होंने वैकल्पिक मार्ग अपनाया था।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440