मारपीट के दो अलग – अलग मामलों के मुकदमे दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में पीड़ितों ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट की पहली घटना में भट्ट कॉलोनी निवासी शिवांग रावत पुत्र शैलेश रावत की ओर से तहरीर सौंपी गई है। कहा गया है कि बीती शाम वह अपने साथियों गौरव पाण्डे, अभय कुमार व नवीन बिष्ट के साथ ठंडी सड़क में गया था। जहां सुखद गुजराल, अर्शदीप व अमरदीप सिंह चंडोक आदि ने उनके साथ बेवजह गाली गलौज की। इसके बाद वह वह कार में सवार होकर मुखानी की तरफ जाने लगे तो रास्ते में उक्त लोगों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट की। आरोप है कि उसके साथी गौरव पांडे के अपहरण का प्रयास किया गया। पुलिस के आने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग निकले। इधर मारपीट के दूसरे मामले में तहरीर रजत दिवाकर पुत्र राजपाल दिवाकर निवासी वैलेजाली लॉज की तरफ से सौंपी गई है। कहा है कि बीती रात सुमित बिष्ट पुत्र नंदन सिंह निवासी वैलेजाली लॉज अपने साथियों मैक, आलोक के साथ आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध पर मारपीट की गई। यह भी आरोप है कि उसकी गर्भवती पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440