सावधान-कूट्टू के आटे की पकोड़ी खाने से हरिद्वार क्षेत्र में 100 से अधिक लोग बीमार, प्रशासन में मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। समाचार सच आपको सचेत कर रहा है। नवरात्रे पर्व शुरू हो गये हैं। ऐसे में मिलावट खोर और सक्रिय हो गये हैं। बीते दिन शनिवार को नवरात्र के पहले दिन कुट्टू के आटे की पकोड़ी खाने से हरिद्वार के कई क्षेत्रों में 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। फूड पॉइजनिंग के शिकार लोगों का जिला अस्पताल हरिद्वार और मेला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। इधर डीएम विनय शंकर पांडेय द्वारा घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है। इस मामलो में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बताते चले कि नवरात्रि में अधिकांश लोग व्रत रखते हैं और फलाहार का सेवन करते हैं। जिसमें मुख्यतः कुट्टू के आटे का सेवन किया जाता है। ऐसे में मिलावट खोर और सक्रिय हो जाते हैं। शनिवार को नवरात्र का पहला व्रत तोड़ने के बाद कई लोग ने कुट्टू के आटे का पकवान का सेवन किया। जिससे हरिद्वार के कई क्षेत्रों के लोग बीमार हो गये। फूड पॉइजनिंग के शिकार लोग हरिद्वार के कांगड़ी, गाजीवाली, श्यामपुर और भूपतवाला के रहने वाले हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल हरिद्वार और मेला अस्पताल में चल रहा है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय व सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने जिला अस्तपाल पहुंच कर बीमार हुए लोगों का का हाल चाल जाना। भर्ती मरीजों के उचित इलाज के संबंध में अस्पताल का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को बीमार व्यक्तियों की उचित देखरेख और इलाज के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर यदि निजी चिकित्सालय में भी मरीजों को भर्ती कराया जाना हो तो तत्काल इसके लिए तैयार रहें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440