उत्तराखंड में आईटीबीपी में करोड़ों का घोटाला उजागर, सीबीआई ने शुरू की जांच

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला उजागर होने के बाद हड़कंप मच गया है। इस मामले में सीबीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, आईटीबीपी की पिथौरागढ़ बटालियन में रसद और अन्य सामान की ढुलाई के नाम पर करीब पौने दो करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। यह गड़बड़ी 2017 से 2021 के बीच विभिन्न अधिकारियों के कार्यकाल के दौरान हुई।

यह भी पढ़ें -   महाशिवरात्रि 2025: घर में शिवलिंग स्थापना के शुभ समय और पूजन विधि

सीबीआई ने इस मामले में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। पहला मामला 22 लाख रुपये और दूसरा मामला एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि से संबंधित है। घोटाले में छह अधिकारियों और कांट्रेक्टरों को आरोपी बनाया गया है।

सीबीआई ने घोटाले से जुड़े दस्तावेज और अन्य सबूत जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोप है कि रसद और अन्य सामग्री की ढुलाई में फर्जी बिल और कागजात का उपयोग कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी नगर निगम ने बनभूलपुरा में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, महापौर गजराज खुद उतरे मैदान में

मामले में शामिल छह अधिकारियों और कांट्रेक्टरों की भूमिका की जांच की जा रही है। सीबीआई ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घोटाले के खुलासे के बाद से प्रशासन और सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच के नतीजों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440