सीबीएसई 12वीं के परिणाम के घोषित, देहरादून रीजन में अभिनव उनियाल, हरमन बब्बर और कशिश यादव ने किया टाप, यहां देंखे जारी देहरादून रीजन के टापरों की लिस्‍ट

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/नई दिल्ली। सीबीएसई ने शुक्रवार की सुबह कक्षा 12वीं टर्म 2 के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। सीबीएसई 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा। छात्र 91.25 प्रतिशत और छात्राएं 94.54 प्रतिशत पास हुए हैं। इस बार देहरादून रीजन में तीन छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया है। जिसमें ऋषिकेश के अभिनव उनियाल, रुद्रपुर की हरमन बब्बर और अमरोह की कशिश यादव ने 498 अंक प्राप्त किए हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऋषिकेश के अभिनव उनियाल ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। उन्होंने 500 में 498 अंक प्राप्त किए हैं। अमरोहा की कशिश ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर देहरादून रीजन टाप किया है। ऊधम सिंह नगर की छात्रा हरमन ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। भूरारानी निवासी हरमन बब्बर आरएन स्कूल की छात्रा हैं। इसके साथ ही ऋषिकेश के अभिनव उनियाल ने भी 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किऐ हैं। वह डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। उन्होंने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही अमरोह की कशिश ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर देहरादून रीजन टाप किया है। जबकि रुड़की के ग्रीनवे मार्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा स्नेहा गुसाई ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें -   16 अपै्रल 2024 सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका….

आपको बता दें कि देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 और उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल हैं। 12वीं में 92.71 फीसदी छात्र-छात्रा पास हुए हैं। वहीं ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर 16 रीजन में से देहरादून 15वें स्थान पर रहा। देहरादून का परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा। इस बार परीक्षा में 69825 छात्र पंजीकृत थे। जिनमें 69413 ने परीक्षा दी। इनमें से 59272 छात्र पास हुए हैं, जिनमें 33642 छात्र व 25630 छात्रा हैं। सहायता प्राप्त स्कूलों का परिणाम 72.73, सरकारी का 96.65, निजी स्कूल का 84.18, जवाहर नवोदय विद्यालय का 99.73, केवी का 96.96 और तिब्बतन स्कूल का परिणाम 96.91 प्रतिशत रहा।
सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर परिणाम के तीन लिंक दिए गए हैं। स्टूडेंट्स तीनों में से किसी भी लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, स्कोरकार्ड results.gov.in और digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे। सीबीएसई की ओर से जानकारी दी गई है कि दोपहर दो बजे दसवीं का रिजल्ट भी आधिकारिक तौर पर घोषित किया जा सकता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440