सीबीएसई बोर्ड की 10वीं, 12वीं परीक्षा फरवरी से शुरू

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेंसी)। सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी। 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 20 मार्च तक आयोजित की जाएगी। 26 फरवरी को अंग्रेजी, 29 फरवरी को हिंदी, 4 मार्च को विज्ञान, 7 मार्च को संस्कृत, 12 मार्च को गणित और 18 मार्च को समाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च तक चलेंगी। मेन सब्जेक्ट्स में 22 फरवरी को मनोविज्ञान, 27 फरवरी को अंग्रेजी, 2 मार्च को भौतिक विज्ञान, 3 मार्च को इतिहास, 5 मार्च को अकाउंटेंसी, 7 मार्च को रसायन विज्ञान, 14 मार्च को जीव विज्ञान, 17 मार्च को गणित, 20 मार्च को हिंदी और 23 मार्च को भूगोल, 30 मार्च को समाजशास्त्र की परीक्षा होगी।

  1. 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण 10 बजे से 10ः15 के बीच किया जाएगा।
  2. स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर 10ः15 पर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा। स्टूडेंट्स 10ः15 से 10ः30 तक पेपर को पढ़ सकेंगे।
  3. स्टूडेंट्स 10ः30 बजे से पेपर लिखना शुरू कर सकेंगे। स्टूडेंट्स 10ः30 से 1ः30 बजे तक पेपर लिख सकेंगे।
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440