केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है. इन सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है. इस साल का कुल पास प्रतिशत 87.98% रहा है. बोर्ड के अनुसार, इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले, 6.40 प्रतिशत बेहतर रहा है.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024:
लड़कियों का पास प्रतिशत- 91.52
लड़कों का पास प्रतिशत- 85.12
ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत- 50.00
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 7126 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस साल 12वीं में कुल 1,63,3730 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1621224 स्टूडेंट्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे. साल 2024, 12वीं की परीक्षा में 1426420 पास हुए थे. इस साल कुल पास प्रतिशत 87.98 रहा है. पिछले साल (2023) का कुल पास प्रतिशत 87.33 रहा था. यानी इस साल परिणामों में 0.65 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.
तिरुवनंतपुरम के छात्रों ने मारी बाजी
जानकारी के अनुसार, इस साल का सबसे अच्छा रिजल्ट तिरुवनंतपुरम का रहा है. इस राज्य का पास प्रतिशत 99.91% है. वहीं, दूसरे नंबर पर 99.04 प्रतिशत के साथ विजयवाड़ा है. तीसरे नंबर पर 98.47 प्रतिशत के साथ चेन्नई के छात्रों ने बाजी मारी है.
43 स्टूडेंट्स के 95% से ज्यादा अंक
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं 2024 की परीक्षा में 116145 स्टूडेंट्स के 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक आए हैं. वहीं, 43 ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने 95 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440