समाचार सच, नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने देश में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर रद्द की गईं 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए शनिवार को अंक निर्धारण नीति की घोषणा की। वहीं 10वीं बोर्ड का परिणाम जून के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। नीति के अनुसार प्रत्येक विषय में हर साल की तरह 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन जबकि 80 प्रतिशत अंक पूरे वर्ष के दौरान हुईं विभिन्न परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे।
ये होगा 80 अंक का फॉर्मूला
यूनिट टेस्ट में मिले मूल्यांकन से 10 मार्क्स
हाफ ईयरली एग्जाम के मूल्यांकन से 30 मार्क्स
प्री बोर्ड एग्जाम्स के मूल्यांकन से 40 मार्क्स
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके द्वारा प्रदान किये गए अंक 10वीं की पिछली बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल के प्रदर्शन के अनुरूप हों। स्कूलों को परिणामों को अंतिम रूप देने के लिये प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में आठ सदस्यीय समिति गठित करनी होगी। उन्होंने कहा, मूल्यांकन में पक्षपातपूर्ण और भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने में संलिप्त स्कूलों पर जुर्माना लगाया जाएगा या फिर उनकी संबद्धता रद्द कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए केंद्र सरकार ने बीते दिनों केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद कर दी थीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया था। यह पहली बार है जब सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षाओं को पूरी तरह रद कर दिया है। पिछले साल कोरोना की पहली लहर और दिल्ली के उत्तर-पूर्व इलाके में भड़के दंगों को देखते हुए सीबीएसई की परीक्षाएं आंशिक रूप से रद कर दी गई थी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुई एक बैठक के बाद परीक्षाओं को रद करने का फैसला लिया गया था। बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा था कि छात्रों का स्वास्थ्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। मालूम हो कि कुल 21.5 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया था। बीते दिनों आधिकारिक बयान में कहा गया था कि सीबीएसई बोर्ड एक जून को कोरोना महामारी की वस्तुस्थिति की समीक्षा करने के बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों के संबंध में फैसला लेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440














