समाचार सच, हल्द्वानी। मोबाइल फोन बदलने को लेकर एक महिला व उसके भाई पर मोबाइल सर्विस सेंटर के संचालक ने मारपीट व धमकाने का आरोप लगाया है। मोबाइल सर्विस सेंटर के संचालक ने पुलिस को सौंपी शिकायत में कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में तिकोनिया स्थित एक मोबाइल कंपनी का सर्विस सेंटर चलाने वाले कमल सिंह बिष्ट ने कहा है कि बीते दिवस बाला दिवाकर नामक महिला अपने भाई के साथ वहां आई और कुछ घंटे पहले खरीदा गया मोबाइल फोन बदलने को लेकर दबाव बनाने लगी। संचालक द्वारा जब नियमों का हवाला देकर मोबाइल बदलने में असमर्थता जताई तो दोनों गाली गलौज पर उतारू हो गये। इस बीच सर्विस सेंटर पहुंचे आदित्य नामक ग्राहक से भी दोनों ने मारपीट कर दी। कमल के अनुसार जब वह बीच बचाव को गया तो उस पर हमले का प्रयास किया गया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। सेंटर संचालक ने पुलिस से आरोपियों पर कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440