चैत्र नवरात्रि 2024: नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि व्रत रखें जाएंगे। सनातन धर्म में चैत्र नवरात्रि का अत्यधिक धार्मिक महत्व है। इन 9 शुभ दिन पर भक्त उपवास रखते हैं और दशमी तिथि पर पारण करते हैं। नवरात्रि एक साल में चार बार आती है, जिसमें चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि का खास महत्व है। नवरात्रि व्रत के दौरान कुछ चीजों को करने से माँ दुर्गा नाराज हो सकती हैं और आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हो सकती है। इसलिए व्रत रखा हो या नहीं 9-17 अप्रैल तक भूलकर भी न करें ये काम-

चैत्र नवरात्रि में क्या न करें?

गंदगी और अंधेरा-
ध्यान रखें चैत्र नवरात्रि के इन 9 दिनों तक घर में गंदगी या किसी भी कोने में अंधेरा न रहे। माना जाता है की जहां अंधेरा या गंदगी का वास होता है वहां, माता लक्ष्मी और माँ दुर्गा का आगमन नहीं होता है।

यह भी पढ़ें -   पितृ पक्ष 2024: पितरों को प्रसन्न करने के लिए घर में ऐसे करें श्राद्ध, पितृदोष होगा दूर, धन-धान्य में होगी वृद्धि

बाल और नाखून न काटें-
चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों तक बाल और नाखून काटने से बचें। माना जाता है की नवरात्रि के दौरान नाखून या बाल कटवाने से माँ दुर्गा नाराज हो सकती हैं।

काले वस्त्र
धर्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी शुभ अवसर या फिर पूजा-पाठ के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इसलिए चौत्र नवरात्रि के 9 दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचें। दुर्गा माता की असीम कृपा पाने के लिए इस दिन लाल, गुलाबी, पीले या हरे रंग के वस्त्र धारण करना अत्यंत शुभ रहेगा।

यह भी पढ़ें -   मारपीट मामले में विधायक की नाराजगी के बाद चौकी प्रभारी तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर

मास-मदिरा
चैत्र नवरात्रि के दौरान भूलकर भी मास-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। इन दिनों तामसिक भोजन का सेवन करने से माता दुर्गा और धन की देवी माँ लक्ष्मी नराज हो सकती हैं।

अपमान-
कोशिश करें की इन दिनों आप किसी का दिल न दुखाएं और वाद-विवाद से भी बचें। किसी का भी अपमान करने से बचें और न ही किसी का मजाक उड़ाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440