चमोलीः हेलंग-मारवाड़ी बाईपास निर्माण में हादसा, बोल्डर गिरने से पोकलैंड चालक की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, चमोली। यहां हेलंग-मारवाड़ी बाईपास निर्माण के दौरान सोमवार को एक दुखद हादसा हुआ। निर्माणाधीन सड़क पर पहाड़ से अचानक बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से पोकलैंड मशीन में मौजूद चालक चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल चालक को मशीन से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योर्तिमठ भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, दो वर्षों से बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) इस बाईपास सड़क का निर्माण कर रहा है। सोमवार को कार्य के दौरान अचानक पहाड़ से गिरते बोल्डरों के कारण पोकलैंड मशीन चपेट में आ गई। इस हादसे में मृतक की पहचान 31 वर्षीय अमर सिंह के रूप में हुई है, जो पंजाब के होशियारपुर जिले के निवासी थे।

यह भी पढ़ें -   मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2024: इस दिन घर में लेकर आएं ये पौधा, धन की प्राप्ति होगी

ज्योर्तिमठ के एसएसआई देवेंद्र पंत ने बताया कि मृतक का पंचनामा कर शव को मोर्चरी में रखा गया है, और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने पर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में यहां हो रही थी नाबालिग दुल्हन की शादी, पहुंची पुलिस, बारात लौटी खाली हाथ

गौरतलब है कि इससे पहले भी 17 जुलाई 2024 को हेलंग-मारवाड़ी बाईपास निर्माण के दौरान चट्टान गिरने की घटना घटी थी, जिसमें एक लोडर क्षतिग्रस्त हुआ था। उस घटना में किसी की जान नहीं गई थी, परंतु सोमवार की घटना ने एक बार फिर इस मार्ग पर निर्माण की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440